Friday, November 22, 2024
Homeकोरोनामहामारी के भंवर में स्टूडेंट्स का फ्यूचर, छात्र नेताओं ने भरी हुंकार

महामारी के भंवर में स्टूडेंट्स का फ्यूचर, छात्र नेताओं ने भरी हुंकार

लखनऊ। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। जिसकी वजह से जिंदगी की रफ्तार रूक गई है। काम-काज बंद होने से रोजी – रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो विद्यार्थी फीस को लेकर परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कुछ संगठन छात्र हित में आगे आए हैं। बजरंग दल हिंदुस्तान के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र मोर्चा के विवेक कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कॉलेजों की सेमेस्टर फीस माफ करने की मांग की है।

उनका कहना है कि सेमेस्टर शुल्क ना लें क्योंकि करोना महामारी में लगभग सभी के काम धंधे बंद है। ऐसे में जो गरीब विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे हैं वो अपना शुल्क नहीं दे सकते।

ऐसे में कम से कम एक सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने राज्य सरकार से ये भी अपील की है कि जितने भी विद्यालय, विश्वविद्यालय हैं उनमें महामारी से सुरक्षा के उपाय बरतने के निर्देश दिए जाए। छात्र नेता विवेक सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो बजरंग दल हिंदुस्तान आंदोलन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments