Thursday, November 21, 2024
Homeकोरोनाकोरोना काल में विद्यार्थियों को राहत देने के लिए उठी आवाज

कोरोना काल में विद्यार्थियों को राहत देने के लिए उठी आवाज

बलिया, उत्तरप्रदेश। कोरोना जैसी महामारी के बीच छात्रों की परेशानी के मुद्दों को लेकर के प्रगतिशील ग्राम विकास संस्थान ने आवाज उठाई और सरकार से विद्यार्थियों के कॉलेज में शुल्क से राहत देने की रखी है। इस दौरान प्रगतिशील ग्राम विकास संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विवेक कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा और छात्र ही देश के हैं भविष्य है करोना जैसा महामारी के चलते सभी गरीब मजदूर प्राइवेट टीचर प्राइवेट कर्मचारी का वेतन न मिलने की वजह से बहुत सारे विद्यार्थियों को रूम किराया और शुल्क देने में परेशानी हो रही है। मकान मालिक की तरफ से आ रहे हैं दबाव से छात्र परेशान है। छात्रों के मुद्दे पर नीरज पांडे प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा कि आए दिन हमारे पास छात्रों के मेल और मैसेज आते रहते हैं।

किराए को लेकर जिससे छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हम सरकार से हम मांग करते हैं कि इस पर जल्द से जल्द निर्णय लें वही प्रदेश महासचिव दुर्गेश मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष मनीष भूषण मिश्रा ने कहा कि आज हम पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें, हम सभी युवा कम से कम 10 10 पौधे लगाएं ताकि ग्लोबल वार्मिंग को बचाया जा सके हमारा भारत प्रदूषण मुक्त हो वहां पर मौजूद प्रगतिशील ग्राम विकास संस्था के सदस्यगण और पदाधिकारी मौजूद थे दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि बहुत ही जल्द पूरे उत्तर प्रदेश में हमारे संस्था के कार्यालय खुलेंगे और गांव के विकास किसान मजदूर और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ आवाज उठाना ही हमारी संस्था का प्राथमिक कर्तव्य है इस मौके पर मौजूद धर्मेंद्र कुमार राजभर रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष नीरज पांडे उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा और अन्य प्रगतिशील के सदस्य गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments