कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गर्म होती नजर आ रही है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक सुवेंदु अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव अप्रैल महीने में कराए जा सकते हैं। उनके इस बयान के बाद बंगाल की सियासत में चुनावी हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटते दिखाई दे रहे हैं।
उत्तर हावड़ा के बांधाघाट इलाके में हावड़ा जिला भाजपा की ओर से शाम में आयोजित पार्टी की परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने उम्मीद जताई कि एसआइआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी 14 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद निर्वाचन आयोग राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा।
चुनावी माहौल और भाजपा की रणनीति
सुवेंदु अधिकारी के इस बयान को भाजपा की चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी लंबे समय से राज्य में परिवर्तन का दावा करती रही है और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार पर भ्रष्टाचार, कुशासन और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर हमलावर रही है। परिवर्तन संकल्प सभा के मंच से सुवेंदु ने साफ शब्दों में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 15 वर्षों के शासन से जनता त्रस्त हो चुकी है और इस बार पूरे राज्य में बदलाव की लहर है।
इसे देखते हुए संकेत मिल रहेे हैं कि, यदि अप्रैल में विधानसभा चुनाव होते हैं तो पश्चिम बंगाल एक बार फिर देश की सबसे अहम राजनीतिक लड़ाइयों में से एक का गवाह बनेगा। जनता के सामने विकास, सुरक्षा, पहचान और सुशासन जैसे मुद्दे होंगे, और यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे राज्य की कमान सौंपते हैं।
