दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नक्सलियों पर भी टूटा है। प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। अब 10 लाख के इनामी नक्सली और दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी मेंबर विनोद की कोरोना से मौत हो गई। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली विनोद झीरम कांड और विधायक भीमा मंडावी के हत्या का मास्टरमाइंड था। झीरम कांड में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं की मौत हुई थी। विनोद पर एनआईए ने भी 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। विनोद पर 40 से अधिक अपराध दंतेवाड़ा जिले में दर्ज है।
गौरतलब है कि
40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया था. इसकी पुष्टि SP डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने की थी.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हरिभूषण पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो लंबे समय से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था. समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई.
एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा था कि सरकार लगातार नक्सलियों से अपील कर रही है कि वे सरेंडर कर अपना इलाज करा सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार ले रही है.