भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाली एक ऐतिहासिक डील का ऐलान होने जा रहा है। अगले तीन दिनों में जिस समझौते पर औपचारिक मुहर लगने वाली है, उसे खुद यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व ने ‘मदर ऑफ ऑल डील’ यानी सभी बड़ी डील्स की जननी कहा है। यह डील भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) है, जिसे लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अब यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच बड़ी डील होने जा रही है।आज यूरोप के प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं। जो 5 दिन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये 26 जनवरी की परे…भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड डील (FTA) का ऐलान होने जा रहा है. 27 जनवरी को इसपर फाइनल मुहर लग जाएगी. इस डील को ‘मदर ऑफ ऑल डील’ कहा जा रहा है।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को इसलिए ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह दुनिया के दो बड़े आर्थिक ब्लॉक्स को एक-दूसरे के और करीब लाएगा। यूरोपीय यूनियन 27 देशों का समूह है और सामूहिक रूप से यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जाता है। वहीं भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। ऐसे में दोनों के बीच व्यापार को आसान बनाना न सिर्फ द्विपक्षीय बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा कदम होगा।
वही हम आपको जानकारी दे दें कि, इस डील के तहत आयात-निर्यात पर लगने वाले कई टैरिफ में कटौती की जाएगी, व्यापारिक बाधाओं को कम किया जाएगा और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे। इससे भारतीय उत्पादों को यूरोपीय बाजारों में ज्यादा आसानी से प्रवेश मिलेगा, वहीं यूरोपीय कंपनियों के लिए भारत का विशाल बाजार और आकर्षक बनेगा।
