नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर पांचवें और आखिरी चरण की घोषणाएं की। वित्त मंत्री बुधवार से लगातार संवाददाता सम्मेलन कर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी किस्तों में साझा की। इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई, 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में की थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज लगातार पांचवे दिन संवाददाताओं से चर्चा में यह जानकारी देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में मनरेगा के लिए 61 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है लेकिन कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर अब 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है। साथ ही गरीबों औऱ मजदूरों को तुरंत आर्थिक राहत देने की बात भी वित्त मंत्री ने कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण घर लौट रहे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और इससे जल संरक्षण संपदा के साथ ही अन्य कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे उच्च उत्पादकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
वित्तमंत्री की घोषनाओं में अब तक जो सबसे खास बात रही वो मनरेगा के बारे में थी। मनरेगा का बजट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजट में 60 हजार करोड़ रुपए का प्रवाधन किया गया था। अब सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त देने का फैसला किया है। इस तरह एक वित्त वर्ष में पहली बार मनरेगा के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों के सामने राजस्व की कमी की चुनौती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों की सहायता कर रही है, जिससे वे करोना कि लड़ाई लड़ सकें। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में राज्यों को 46038 करोड़ रुपए दिए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को करोना से लडने के लिए 4113 करोड़ रुपए दिए। 12390 करोड़ राजस्व घाटा ग्रांट समय पर राज्यों को दिए गए। स्टेट डिजास्टर रिलीज फंड के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में 11092 करोड़ रुपए राज्यों को दिए गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्यों को जीडीपी के पांच फीसद के बराबर कर्ज उठाने की मंजूरी दी।
वहीं, कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल्स लॉन्च किए। अब इसमें 12 और चैनल्स जोड़े जा रहे हैं।