बागेश्वर धाम अर्थात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी (प्रार्थना) को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है लेकिन बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं यह प्रश्न सभी का है।तो आज हम आपको बताएंगे की आप बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगाएं । सबसे पहले ये बात जान लिजिए कि सच्चे मन से जो भी आप बागेश्वर जी से हनुमान जी महाराज से मांगेंगे जरूर पूरी होगी।
बागेश्वर की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है। की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है। अगर आप सच्चे मन से बागेश्वर जी का ध्यान या जप करते हैं तो भी आपका कनेक्शन सीधे बागेश्वर धाम से जुड़ जाएगा। यहां मन में ही महाराज जी से अपनी बाते कह सकते हैं। अगर आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाना चाहते है। आप चाहते हैं कि वहां जाकर आप दर्शन करें। तो इसके लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा जोकि आपको बागेश्वर धाम जानें पर ही मिलेगा।
कहां स्थित है बागेश्वर धाम ?
बागेश्वर धाम (bageshwar dham sarkar chhatarpur madhya pradesh) मध्य प्रदेश राज्य के जिला छतरपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पन्ना- खजुराहो रोड पर स्थित गंज गांव से अंदर की और पांच किलोमीटर जाने पर गढ़ा गांव मिलता हैं वही पर श्री बागेश्वर धाम महाराज का पवित्र मंदिर है। जहां पर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी लोगो की जीवन की परेशानियों को सुनकर उन्हें दूर करने के उपाय बताते हैं चाहे समस्या किसी भी प्रकार की हो।
जैसी की यदि आपको कोई भूत प्रेत बाधा हैं या अन्य कोई भी समस्या हैं यहां पर महाराज जब किसी की भी अर्जी लगाते हैं तो उसकी समस्याओं और उसके निवारण को पर्चे पर पहले ही लिख देते हैं यह बागेश्वर धाम का चमत्कार हैं।पूजनीय गुरुजी श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी पर हनुमान जी महाराज की साक्षात कृपा हैं।
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
चलिए अब जानते हैं बागेश्वर धाम जाने का रास्ता हैं तो आप बागेश्वर धाम सरकार तक दो तरीकों से पहुंच सकते हैं एक छतरपुर और दूसरा तरीका हैं खजुराहो से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं छतरपुर आप ट्रेन, बस, और कार से पहुंच सकते हो लेकिन खजुराहो आप हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हो इसके बाद आप ऑटो से भी खजुराहो से और छतरपुर से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो।
छतरपुर से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप सबसे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले पहुंचिए हम सब जानते है की देश के किसी भी जिले में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आती है। इसके बाद आप छतरपुर में छत्रसाल चौराहा पहुंचे या जिला अस्पताल पहुंच जाइए दोनों एक ही जगह है।छतरपुर में छत्रसाल चौराहा को खोजना कोई कठिन काम नहीं है, क्योंकि संपूर्ण छतरपुर का केंद्र बिंदू यही जगह है। इस जगह पर पहुंचने के बाद आप देखेंगे कि यहां चौराहे पर महाराजा छत्रसाल एवम उनके घोड़े की एक मूर्ति बनी हुई है। जिस मूर्ति पर राजा छत्रसाल घोड़े के उपर विराजमान है।अब आपको खजुराहों-पन्ना पर आगे बढ़ना है यदि आपकी समझ में न आए की कौन सा खजुराजो-पन्ना रोड है। तब यह महाराजा छत्रसाल की मूर्ति का सहारा ले सकते है।जिस दिशा में महाराजा छत्रसाल एवम उस घोड़े का चेहरा होगा वही खजुराहो -पन्ना रोड होगा आपको अब इसी दिशा में आगे बढ़ना है। याद रहे bageshwar dham sarkar का मंदिर यहां से मात्र 35 किलोमीटर है।
लगभग 30 किलोमीटर खजुराहो-पन्ना रोड चलने के बाद आपको गंज नामक एक पोस्ट मिलेगा जिसे आप गांव भी समझ सकते है क्योंकि गांव से थोड़ी अधिक आबादी बाली बस्ती को ही पोस्ट कहते है। आपको यह गांव/पोस्ट में प्रवेश करते ही लेफ्ट साइड की तरफ एक रोड जा रहा होगा उसे आपको फॉलो करना है। यह रोड गड़ा गांव के लिए जाता है। याद रहे गंज से बागेश्वर धाम सरकार का मंदिर मात्र 5-6 किलोमीटर दूर है।
जैसे ही आप खजुराजो-पन्ना रोड को फॉलो करेंगे आप यहां अपने आप पहुंच जाएंगे, इस जगह को बागेश्वर धाम बंदर कहते है।इसके बाद आपको लेफ्ट में गाड़ी को लेना है। इसके बाद कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप मिलेगा, उसके बाद आपको सीधा चला जाना है वहीं बागेश्वर धाम महाराज का आश्रम है।
लेकिन यदि आप बस से तो आपको पहले गंज बस स्टैंड जाना है। वहां से आप ऑटो टैक्सी कर लेना है। वहां से वह आपको बागेश्वर धाम तक आपको छोड़ देंगे क्योंकि यदि आप बस से नंबर 1 पर उतरोगे तो हो सकता है वहां पर आपको ऑटो टैक्सी न मिले तथा वहां से बागेश्वर धाम 5 किलोमीटर दूर है। तब ऐसी स्थिति में आपको पैदल जाना होगा।
खजुराहो से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप सबसे पहले खजुराजो पहुंच जाइए खजुराहो आप बस, कार, ट्रेन,तथा हवाई जहाज किसी भी तरह से पहुंच सकते है। यहां से बागेश्वर धाम 35-40 किलोमीटर दूर है।
खजुराहो से बस से बागेश्वर धाम पर कैसे पहुंचे ?
इसके लिए सबसे पहले आप खजुराहो से गंज के लिए बस पकड़िए जो वहां से 30 किलोमीटर है। इसके बाद आप गंज पर उतरने के बाद किसी भी ऑटो टैक्सी वाले को बोलेंगे तो आपको वह गड़ा गांव अर्थात बागेश्वर धाम तक आपको छोड़ देगा। क्योंकि बागेश्वर धाम का आश्रम तथा गड़ा गांव मुख्य रोड पर नहीं है इसलिए बहा तक बसों का आवागमन नहीं है। और यदि आप बागेश्वर धाम बंदर पर उतरेंगे तो आपको ऑटो टैक्सी हो सकता नहीं मिले।
खजुराहो से कार या बाइक से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?
इसके लिए आपको खजुराहो से छतरपुर रोड को फॉलो करना है। जहां राइट साइट में गाड़ी को लेकर थोड़ा चलने पर एक पेट्रोल पंप मिलेगा। इसके बाद 4 किलोमीटर चलने पर आप बागेश्वर धाम आश्रम पहुंच जाएंगे।
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर 8800330912 है।आप इस नंबर को डायल करके यह जान सकते है की बाबा जी की कथा आप कैसे और किस माध्यम से सुन सकते है।आपकी वहां पर अर्जी कैसे लगेंगी आदि एक तरह से यह एक टोल फ्री नम्बर है।
छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?
बागेश्वर धाम छतरपुर से खजुराहो-पन्ना रोड 35 किलोमीटर दूर चलने पर बागेश्वर धाम महाराज का आश्रम है। यदि आप खजुराहो से पहुंचना चाहते है तो भी लगभग इतने ही किलोमीटर दूर है।बागेश्वर धाम आप छतरपुर से बहुत आसानी से पहुंच सकते हो क्योंकि मंगलवार और शनिवार को बहुत सारी ऑटो टैक्सी छतरपुर के छत्रसाल चौराहे से जाती है तो आप यदि छतरपुर में छत्रसाल चौराहे पर भी पहुंच जाओगे तो आसानी से आप बागेश्वर धाम पहुंच जाओगे।
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगेंगी ?
बागेश्वर धाम से टोकन मिलने के बाद आपको bageshwar dham की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की द्वारा आपको यह बता दिया जाएगा की आपकी अर्जी कब लगेगी।अधिक जानकारी के लिए आप उनकी बेवसाइट पर जा सकते हैं।
बागेश्वर धाम की महिमा क्या हैं ?
बागेश्वर धाम की महिमा बहुत ही चमत्कारिक है यहां पर बाला जी महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी लोगों की समस्याओं को बिना उनके बताए अर्जी में लिख देते है तथा उन्हें दूर करने का उपाय भी बताते है।यदि आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को भूत प्रेत आदि की समस्या है तो आपको एक बार बाला जी के धाम जरूर आना चाहिए।आपको 100% आराम लगेगा यही बागेश्वर धाम का चमत्कार है।
बागेश्वर धाम की कथा कैसे सुन सकते है ?
आप बागेश्वर धाम के प्रवचन/कथा आप कुल 03 तरीके से सुन सकते है। एक बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल पर जिस पर उनकी अब तक की लगभग संपूर्ण कथाओं को बागेश्वर धाम सरकार द्वारा डाला गया है। इसके अलावा आप अब बागेश्वर महाराज की कथाओं को सीधा संस्कार टीवी channel पर भी देख सकती हैं प्रतिदिन तीन घंटे के लिए इस चैनल पर महाराज की कथा प्रस्तुत की जाती हैं।
तीसरा तरीका है की आप बागेश्वर धाम से प्रत्यक्ष रूप में भी कथा सुन सकते है लेकिन उसके लिए आपको यह पता करना होगा की bageshwar dham sarkar की कथा का आयोजन कहा हो रहा है महाराज जी की कथाएं संपूर्ण भारत बर्ष में होती रहती है।उसके लिए आप उनके यूट्यूब चैनल को देख सकते है। वहां बताया जाता है की इस तारीख से उस तारीख तक महाराज जी की प्रवचन/कथाओं को आप इस स्थान से सुन पायेंगे।
आज हमने धाम के बारे में महत्वपूर्ण बाते जाने कृपया सभी लोग कॉमेंट्स में लिखिए जय बागेश्वर धाम।