Friday, November 15, 2024
Homeकोरोनामंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, कोरोना ने ली जान

मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, कोरोना ने ली जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम 7 बजे अपने सरकारी आवास 5 केडी पर आकस्मिक कैबिनेट बैठक बुलाई है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे। यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मीडिया में बयान जारी करते हुए योगी ने कहा कि वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता भी थे। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से अभी बात की है. सोमवार को चेतन चौहान का अंतिम संस्कार होगा।

कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के पास सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था।

बता दें कि अमरोहा से चेतन चौहान दो बार भाजपा के सांसद भी रहे हैं। चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। 1991 और 1998 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट अमरोहा से सांसद बने थे। चेतन चौहान अभी अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा के विधायक थे। बहरहाल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यह यूपी कैबिनेट के दूसरे मंत्री की मौत है। इससे पहले कमला रानी वरुण की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments