Thursday, November 21, 2024
Homeदेशतूफान के तबाही की तस्वीर, पानी पर तैरने लगा एयरपोर्ट !

तूफान के तबाही की तस्वीर, पानी पर तैरने लगा एयरपोर्ट !

कोलकाता। अम्फान तूफान के चलते पश्चिम बंगाल में इन दिनों हालात बेहद बेकाबू होते जा रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती अम्फान तूफान ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। तूफान बंगाल के भारतीय तक से टकरा चुका है। जो अब तबाही की वजह बन रहा है। पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कोलकाता में तेज हवाएं चल रही हैं। हवाओं के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है। पश्चिम बंगाल में अब तक 5500 घरों को नुकसान पहुंच चुका है। जगह-जगह पेड़ उखड गए हैं। बिजली के खम्बे गिर गए हैं।

हालांकि इन विपरीत हालांतों में राहत और बचाव का काम भी जारी है। ओडिशा और बंगाल से लाखों लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर ले जाया चुका है। अम्फान की वजह से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी का भराव भी देखने को मिल रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट में भी पानी भर गया है। सबसे सुरक्षित समझा जाने वाला एयरपोर्ट जहां परिंदा भी नहीं भटकता वहीं अब हर तरफ पानी ही पानी है। पानी के सैलाब को अंदरआने से कोई भी नहीं रोक सका और तेज हवाओं के साथ आए तूफान में एयरपोर्ट का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया…।

अम्फान तूफान के इस कहर ने हर तरफ इंसानों की बस्तियां उजाड़ी दी है। कोलकाता के रिहायशी इलाकों में हजारों पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं। पेड़ गिरने से सैकड़ों गाड़ियां टूट गई हैं। खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस तूफान को देखकर हैरान है। ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा तो कभी नहीं देखा था। अब तक तूफान की वजह से बंगाल में 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं राज्य में अब तक लगभग 5500 घर तबाह होने की भी खबर है। साथ ही हजारों करोड़ रुपए के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

खुद प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चिंता जताई है….उन्होंने कहा कि बंगाल में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें देखीं। पूरा देश मजबूती के साथ बंगाल के साथ खड़ा है। राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। प्रभावितों की मदद में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में जो डैमेज होने वाला था वह हो चुका है। तूफान को देखते हुए बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि तूफान से निपटने के लिए NDRF की टीमें पूरी मुस्‍तैदी के साथ लगी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीमों सहित देश की तीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments