दक्षिण भारत की फेमस सिंगर वाणी जयराम का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया। वो 78 साल की थीं। पुलिस के मुताबिक, घर पर उनकी लाश मिली है और ये भी बताया जा रहा है कि उनके माथे पर चोट के निशान थे। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मशहूर गायिका के चाहने वालों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली हर तरफ शोक की लहर है।
इसी साल हाल ही मिला था पद्म भूषण सम्मान…
नेशनल अवॉर्ड विनर फेमस प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम को हाल ही में भारत में तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण मिलने की अनाउंसमेंट की गई थी। यानी उन्हें जल्द ही पद्म भूषण से नवाजा जाता, लेकिन इससे पहले ही ये अनहोनी हो गई। 4 फरवरी को चेन्नई के नुंगमबक्कम में स्थित घर पर उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स हैं कि उनके माथे पर चोट लगी थी।
बता दें कि वाणी ने हाल ही में इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपने 50 साल पूरे किए थे। उन्होंने 18 भारतीय भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। उनका गाया हुआ ‘हमको मन की शक्ति देना’ आज भी लोगों की जुबां पर है। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और इस साल पद्म भूषण से भी नवाजा गया। उनकी मौत की खबर सुनकर फिल्म जगत में शोक की लहर है।
इतनी भाषाओं में गाए थे गाने
वाणी जयराम ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी और उड़िया में कई गाने गाए थे. उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा से राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई खूबसूरत गानों को अपनी आवाज दी है. म्यूजिक वर्ल्ड में उनका योगदान हमेशा सराहा जाएगा. वाणी जयराम के निधन की खबर ने उनके तमाम चाहने वालों के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.