नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने वाली जगहों पर फिर से पाबंदियां लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इन राज्यों में तुरंत लॉकडाउन लगाया जाए।
कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर तुरंत लगाय़ा जाए लॉकडाउन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही के दिनों में कई हिल स्टेशनों और बाजारों से भीड़ भाड़ वाली तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने बुधवार को तीसरी लहर आने की चेतावनी देते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि जिन जगहों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहां फिर से पाबंदियां को लागू किया जाए और हो सके तो तुरंत ही लॉकडाउन लगाया जाए।
जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
गृह मंत्रालय ने बुधवार बयान जारी कर कहा कि हिल स्टेशनों सहित देश के कई हिस्सों में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन देखा गया है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से गाइडलाइन्स का पालन न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सार्वजनिक परिवाहनों और बाजारों में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
भल्ला ने जोर देकर कहा कि कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और सभी को याद रखना चाहिए कि आत्मसंतुष्टता के लिए कोई जगह नहीं है और सभी कोविड-19 नियमों का पालन करें। उन्होंने आगे कहा किसक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट के साथ कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। लेकिन प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कई जगहों पर तस्वीरें चिंतित करने वाली आ रही हैं।