देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया है। अनलॉक घोषित होने के बाद से मरीजों की संख्या में चौंकाने वाली वृद्धि हो रही है। इस बीच, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। बैठक के दौरान पीएम ने दिल्ली की तारीफ की और कहा कि अन्य राज्यों को भी दिल्ली की तर्ज पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों को भी दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर ही कोरोना के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 27 हजार 114 मामले मिल चुके हैं, वहीं 519 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 8,20,916 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,83,407 एक्टिव केस हैं वहीं 5,15,386 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए हैं।