Thursday, November 21, 2024
Homeदेशअडानी ग्रुप के 5 शेयरों में आज फिर लोअर सर्किट, अब क्या...

अडानी ग्रुप के 5 शेयरों में आज फिर लोअर सर्किट, अब क्या होगा?

मुंबई। बजट (Budget) के दिन यानी 1 फरवरी 2023 को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जैसे ही टैक्स छूट का ऐलान किया मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में तेज उछाल आया. BSE Sensex तो 1200 अंक तक चढ़ गया, लेकिन ये तेजी कुछ देर दी जारी रही और घंटेभर बाद ही इनमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बजट के बाद गुरुवार को भी ये गिरावट जारी रही और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले.

249 अंक टूटकर खुला Sensex
गुरुवार को शेयर मार्केट (Stock Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला Sensex 249 अंक फिसलकर 59,459 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty 17,517 के स्तर पर खुला. हालांकि, दिन बढ़ने के साथ इसमें सुधार देखने को मिला और गिरावट कम हुई. सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 16 अंक और निफ्टी 53 अंकों की टूटकर ट्रेड कर रहा था. बाजार में गिरावट के बीच गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में आज भी जोरदार गिरावट आई है.

पांच स्टॉक्स में लोअर सर्किट
बीते एक हफ्ते से बुरे दौर से गुजर रहे अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों के स्टॉक में गुरुवार को कारोबार शुरू होने के बाद से ही लोअर सर्किट लग गया. इनमें Adani Power Ltd 4.98% टूटकर 202.05 रुपये पर, Adani Wilmar Ltd 5% गिरकर 421.00 रुपये, Adani Green Energy Ltd के स्टॉक 10% फिसलकर 1,039.85 रुपये, Adani Total Gas Ltd के शेयर 10% गिरकर 1,707.70 रुपये और Adani Transmission Ltd के स्टॉक 10% की गिरावट के साथ 1,551.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments