सोपोर, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें आम बात है। हर दिन सुरक्षाबल आतंकियों को अपनी गोली का निशाना बनाते रहते हैं। हाल ही में हमारे सैनिकों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। घाटी में कई आतंकियों को मार गिराया गया। दरअसल बुधवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था। इस दौरान एक नागरिक की भी जान चली गई। मृतक के शव पर बैठे तीन साल के पोते की दर्दनाक तस्वीर भी सामने आई है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स पर आतंकियों ने हमला किया। ये हमला मार्केट एरिया में घात लगाकर किया गयार। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग से जवाब दिया इस दौरान फायरिंग में सीआरपीएफ 179 बटालियन के एक जवान को हमने खो दिया। जबकि एक नागरिक की भी गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक नागरिक 60 साल के बुजुर्ग थे। घटनास्थल से इनकी तस्वीर सामने आई है। जमीन पर शव पड़ा हुआ है, कपड़े खून से सने हैं और वहीं मृत शख्स का 3 साल का पोता भी मौजूद है। ये तस्वीर देखकर हर किसी का आतंक के खिलाफ खून खौला रहा है। ये मासूम अपने दादा की लाश पर इस तरह बैठा हुआ है, जैसे शायद कभी वो उनकी गोद में खेलता होगा। लेकिन दादा का शरीर गोलियों से छलनी था और उनके कपड़े खून से सने थे। वो अपने पोते को अब गोद में नहीं उठा सकते थे।