नागपुर। नागपुर में इन दिनों मौसम बदला हुआ है काले बादल छाए हुए हैं। तो वहीं सियासी फिजा भी बदली हुई नजर आ रही है। समाचार मिर्च की टीम लगातार शहर के अलग-अलग विधानसभा में भ्रमण कर रही है। शहर में वैसे तो कई समस्याएं हैं मगर जो बीजेपी समर्थक है वह कह रहा है कि नागपुर में मोदी की गारंटी नहीं, गडकरी का विकास बोलेगा। अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरह की समस्याएं निकलकर सामने आ रही हैं। उत्तर विधानसभा में हेल्थ को लेकर कोई बड़ा अस्पताल स्थापित नहीं किया गया जिसकी लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। लोगों का कहना है की एम्स और कैंसर अस्पताल को दक्षिण पश्चिम विधानसभा में बनाया गया किसी एक को उत्तर विधानसभा में भी बना सकते थे।
मिहान को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं दरअसल नितिन गडकरी जी ने एक लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अभी कहा जा रहा है कि 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दे दिया है लेकिन वह भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोग उस पर भी सवाल उठा रहे हैं। नागपुर की जनता इस बात से भी नाराज है कि लगातार कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है फिर उसे तोड़ा जा रहा है दोबारा से निर्माण किया जाता है किसी न किसी वजह से तोड़ने की प्रक्रिया जारी रहती है और निर्माण की प्रक्रिया भी अधर में लटकी रहती है जिससे आम जनता को आने-जाने में आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नाग नदी की साफ सफाई को लेकर भी कई तरह के सवाल जनता अब नितिन गडकरी जी और प्रशासन से कर रहे हैं। उनका कहना है कि गडकरी जी ने कहा था कि नाग नदी की साफ सफाई कर नाव चलाई जाएगी लेकिन अभी तक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए जनता भी सवाल पूछ रही है कि माननीय आपके उसे वादे का क्या हुआ? कहीं बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है तो पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम लोगों को नाराज कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं उसे पूरा करना चाहिए।