Thursday, November 14, 2024
Homeदेशट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत, महिला ट्रेनी गंभीर रूप से...

ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत, महिला ट्रेनी गंभीर रूप से घायल, सिंधिया ने ट्वीट कर जताया शोक

जलगांव।   महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके चलते फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला ट्रेनी गंभीर रूप से घायल हो गई.

जलगांव एसपी के मुताबिक धुले शिरपुर तहसील में प्राइवेट एविएशन अकैडमी है. उनका हेलीकॉप्टर होने की प्राथमिक सूचना है. एक पायलट की मौत की खबर है जूकि दूसरी महिला पायलट घायल है. राहत और मदद का कार्य जारी है.

पुलिस और लोकल अथॉरिटीज घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जलगांव जिले के चोपडा में एक खेत में शाम करीब चार बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चोपड़ा के तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव एवं बचाव कार्य जारी है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- महाराष्ट्र में एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन के एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने से हैरान हूं. एक जांच टीम मौके पर पहुंच रही है. उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्वक हमने एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को खो दिया जबकि ट्रेन गंभीर रूप से जख्मी है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments