भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष पशुधन पैकेज को मंजूरी दिए जाने की सराहना करते हुए कहा है कि केन्द्र के इस निर्णय से पशुधन के क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
आधिकारिक जानकारी में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने पशुपालन और डेयरी विभाग की योजनाओं के विभिन्न घटकों को संशोधित और दुरुस्त करने विशेष पशुधन पैकेज को मंजूरी दी।
यह निर्णय पशुधन क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहन के साथ पशुपालन से जुड़े लोग और किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगा।