दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि ये फ्लाइट दिल्ली से रूस के लिए उड़ान भर चुकी थी। तभी पता चला कि फ्लाइट उड़ा रहा पायलट ही कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद तुरंत फ्लाइट में संपर्क किया गया औऱ फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस बुला लिया गया। अच्छी बात ये थी कि इस फ्लाइट में कोई भी यात्री नहीं था । ये फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रही थी।
बिना यात्रियों की यह फ्लाइट शनिवार सुबह ही उड़ी थी। फ्लाइट को दो घंटे बीत चुके थे, तब रिपोर्ट रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा था तब पता चला कि पायलट कोरोना पॉजिटिव था। लेकिन इस मामले को छिपाने की जगह एयर इंडिआ ने सीधा पायलट से संपर्क किया और वापस आने को कहा।
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट निकलने से पहले पायलट की कोरोना रिपोर्ट जांची जाती है। इसी दौरान स्टाफ ने गलती से पॉजिटिव को नेगेटिव पढ़ दिया और पायलट को मॉस्को के लिए रवाना कर दिया। मगर सूझबूझ के चलते एक बड़ी घटना घटने से टल गई। एक लापरवाही एक बड़े कोरोना विस्फोट की वजह भी बन सकती थी।