नई दिल्ली। सऊदी अरब ने अपने नागरिकों से कहा है कि अगर उन्होंने कोरोना नियमों को धता बताकर रेड लिस्ट में शामिल देशों का दौरा किया तो तीन साल के लिए यात्रा करने पर उन पर बैन लगा दिया जाएगा. रेड लिस्ट में शामिल देशों में भारत का नाम भी शामिल है.
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नए फैसले का ऐलान किया. कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर सऊदी अरब ने हाल ही में रेड लिस्ट में शामिल देशों का नाम जारी किया था. इसमें अफगानिस्तान, वियतनाम सहित भारत का नाम भी शामिल है.
सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सऊदी नागरिक उन देशों की यात्रा करते पाए गए जहां कोरोना काल में जाना प्रतिबंधित था. मई में सऊदी के कई नागरिकों को मार्च 2020 के बाद पहली बार बिना सरकारी परमिशन के विदेश जाने की इजाजत दी थी, लेकिन उन्हों ने यात्रा नियमों का उल्लंीघन किया. इसके बाद सऊदी प्रशासन ने तय किया कि अगर अब कोई यात्री नियमों का उल्लंकघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
सऊदी के गृह मंत्रालय ने बाद में नियम-कानूनों को और कड़ा करने का फैसला किया है. इसके तहत रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा करने पर भारी जुर्माने के साथ सऊदी नागरिकों की विदेश यात्रा पर तीन साल के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी.
सऊदी अरब में 27 जुलाई तक कुल 520,774 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 501,449 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,189 हो चुकी है.