Friday, November 15, 2024
Homeविचारदेश की तेज तर्रार महिलाओं को सुनने का मौका, पत्रकारिता विवि की...

देश की तेज तर्रार महिलाओं को सुनने का मौका, पत्रकारिता विवि की पहल

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mcnujc91पर प्रतिदिन शाम 4:00 बजे विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध महिलाएं रखेंगी अपने विचार

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से 18 से 25 जून तक सात दिवसीय ‘स्त्री शक्ति संवाद’ ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यानमाला में सात दिन तक विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध महिलाएं महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करेंगी। 

कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का सीधा प्रसारण प्रतिदिन शाम 4:00 बजे विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। ‘स्त्री शक्ति संवाद’ व्याख्यानमाला का शुभारंभ 18 जून को पद्मश्री से अलंकृत प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी करेंगी। इस अवसर पर अवस्थी गुरुवार को शाम 4:00 बजे ‘लोक संस्कृति और मीडिया’ विषय पर संवाद करेंगी।

19 जून को ‘टीवी न्यूज का भविष्य’ विषय पर न्यूज एंकर एवं पत्रकार नगमा सहर, 20 जून को ‘सिनेमा में करियर’ पर प्रख्यात फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री मेघना मलिक, 21 जून को ‘जेल और मीडिया’ विषय पर लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष एवं ‘तिनका-तिनका’ की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा, 22 जून को ‘खेल और मीडिया’ विषय पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहली भारतीय रेसलर गीतिका जाखड़, 23 जून को ‘नये समय में पटकथा लेखन’ विषय पर फिल्म पटकथा लेखिका एवं उपन्यासकार अद्वैता काला, 24 जून को ‘स्त्री शक्ति, खेल और मीडिया’ विषय पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एवं कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी सिंह अपना व्याख्यान देंगी। 25 जून को समापन सत्र में प्रख्यात ब्लॉगर एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ शैफाली वैद्य का व्याख्यान ‘सोशल मीडिया और नरेटिव’ विषय पर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments