Tere Ishk Mein Box Office: धनुष और कृति सेनन की फिल्म का जादू वीकेंड के बाद सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी चल चुका है। सिर्फ चार दिनों की कमाई से ये आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ अपना बजट निकालने के करीब तो पहुंच ही गई, लेकिन 100 करोड़ में भी एंट्री लेने के लिए मूवी कमर कस चुकी है।य़फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है लोगों को खूब पसंद आ रही है धनुष और कृति सेनन की जो़ड़ी को लोग खूब पसंद कर रहें हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आने वाले समय मे क्या कमाल दिखाती हैये तो सबको देखने का इंतजार रहेगा फिल्हार फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहें हैं
बता दें कि, धनुष और कृति सेनन की फिल्म को शुरुआत भले ही थोड़ी स्लो मिली हो, लेकिन वीकेंड के बाद तो जुनूनी प्रेम की कहानी ने ऐसी पकड़ बनाई है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू चल गया है।इंडिया में 71 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली फिल्म को विदेशी दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है। शुक्रवार को 22 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने महज चार दिनों के अंदर दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर ली है।
शुक्रवार को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ‘गुस्ताख इश्क’ के साथ हुई थी। पहले दिन 22 करोड़ और दूसरे दिन 21 करोड़ के आसपास का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली आनंद एल राय के निर्देशन में बनी मूवी ने वीकेंड तक 45 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। अब फिल्म के सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने सोमवार तक तकरीबन वर्ल्डवाइड 77.75 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यानी कि रविवार और सोमवार को मिलाकर ‘तेरे इश्क में’ का टोटल कलेक्शन 32 करोड़ तक का हुआ है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 6 करोड़ के आसपास कलेक्शन अब तक किया है। अब फिल्म को वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 23 करोड़ की कमाई करनी है।
