इस समय दुनिया कोरोना के संकट से लगातार लड़ रही है। हिंदुस्तान भी कोरोना के संकट से लड़ाई लड़ रहा है, सरकार लगातार इससे निपटने के लिए प्लान तैयार कर रही है। ऐसे में वायरस से लड़ाई का नया तरीका केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निकाला है। अब आइसोलेशन में रखे लोगों की जिओ फेंसिंग होगी। इसके तहत आइसोलेशन में रखे गए कोरोना वायरस से ग्रसित होने के संदिग्ध व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकला आसान नहीं होगा। आठ राज्यों में ऐसे संदिग्धों का ‘जिओ फेंसिंग’ कर दिया गया है। जैसे को कोई व्यक्ति अपने आइसोलेशन के स्थान से दूर जाएगा, उसकी निगरानी में लगी एजेंसियां सतर्क हो जाएगी। सूचना व प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आठ राज्यों में आइसोलेशन में रखे गए कोरोना के संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ‘जिओ फेंसिंग’ का इस्तेमाल किया जा रहा है।
रविशंकर प्रसाद के अनुसार इस प्रणाली मे व्यक्ति पर नजर रखने के लिए मोबाइल के तीन टॉवर के डाटा का इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी व्यक्ति के 100 मीटर तक दायरे तक नजर रख सकता है। जैसे व्यक्ति अपने आइसोलेशन के स्थान से 100 मीटर दूर जाता है, उसे ‘जिओ फेंसिंग’ का उल्लंघन माना जाता है। उन्होंने कहा कि देश भर में विदेश से आए या फिर किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लाखों लोगों को घर पर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। ‘जिओ फेंसिंग’ ने इसे पूरी तरह सफल कर दिया है।