पटना। बेगूसराय में अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों को घायल करने वाले बदमाशों तक आखिरकार पुलिस पहुंच गई. दो संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे अज्ञात जगह पर पूछताछ चल रही है. बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत भी हुई थी.
बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के 48 घंटे बाद आखिरकार बिहार पुलिस बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गई.
बेगूसराय पुलिस ने गोलीबारी मामले में चार में से दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अब इस मामले में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर घटना की पूरी जानकारी दे सकती है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार 2 हमलावरों ने बेगूसराय के चार थाना क्षेत्रों में ‘खूनी खेल’ खेला था. इस गोलीबारी में 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.
जख्मी लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए बीते दो दिनों से पुलिस कई जिलों की सीमा को सील कर दिन रात छापेमारी कर रही थी.
डीआईजी ने इस मामले में अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम का भी ऐलान किया था.
वहीं गोलीबारी की इस घटना को लेकर कड़ी आलोचना होने के बाद नीतीश सरकार ने जिम्मेदार सात पुलिसकर्मियों को इस मामले में सस्पेंड कर दिया था.
थाने के आगे से गुजरे थे हमलावर
बता दें कि गोलीबारी कर शातिर अपराधी थाने के आगे से गुजर गए थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी.
तेघरा थाने के एसएचओ संजय कुमार ने इस बात को स्वीकार किया था कि दो अपराधी बाइक से उनके थाने को पार कर गए थे, लेकिन उन्हें पता नहीं चला.
संजय कुमार ने यह भी कहा था कि उनके पुलिस स्टेशन को बछवाड़ा थाने से वायरलेस पर फायरिंग की घटना के बारे में कोई संदेश नहीं मिला था.