शिमला। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. पहाड़ी इलाकों में हालात काफी खराब हो चुके हैं. हिमाचल के कांगड़ा जिले में बादल फटने के कारण जमकर तबाही हुई है. इस बीच मौसम विभाग अगले 48 घंटों में हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बादल फटने का अंदेशा भी जाहिर किया है. अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
बादल फटने की घटना पर शाह ने की बात
सोमवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले के भागसुनाग (Bhag Sunag) में बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई. अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.