हेरा फेरी 3 की जबसे घोषणा हुई है तबसे आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ ही रही है ।अब इस कड़ी में प्रियदर्शन का जवाब सामने आया है बता दें कि, परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद से मामला गड़बड़या हुआ है।लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नही ले रहा। जहां परेश रावल के फिल्म छोड़ने से उनके फैंस में नाराजगी हैं वही फिल्म के लिए लोग उत्साहित भी हैं ।
Hera Pheri 3 का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है। राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने 2000 और 2006 में जो हंसी के फव्वारे छोड़े थे, उनकी गूंज आज भी सुनाई देती है। मगर हाल ही में इस फ्रैंचाइज़ी को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उन्होंने फैन्स को चिंतित कर दिया है। पहले फिल्म के निर्माण में देरी, फिर कलाकारों के आपसी मनमुटाव, और अब बयानों की लड़ाई ने इस क्लासिक सीरीज़ को विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है।
अक्षय कुमार की HERA PHERI 3 पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद से मामला गड़बड़या हुआ है. राजू, श्याम और बाबूराव की पुरानी जोड़ी अब साथ नहीं दिखेगी. परेश रावल का कहना था कि भरोसे पर टर्म साइन किया था. जिसके बाद IPL में रिलीज करने के लिए जल्दबाजी में प्रोमो शूट करवाया गया. यह भी कहा गया कि Firoz Nadiadwala की तरफ से परेश रावल समेत सबको नोटिस मिला था. नोटिस के मुताबिक, फ्रैंचाइज के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स नाडियाडवाला के पास है. पर अब प्रियदर्शन ने दावों पर चुप्पी तोड़ी है.
बता दें कि, हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अक्षय कुमार से इस विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शांतिपूर्वक जवाब दिया। उन्होंने कहा, “परेश भाई मेरे 30–35 साल पुराने दोस्त हैं। कोर्ट में मामला है, इसलिए कुछ ज्यादा नहीं बोल सकता। लेकिन हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और ऐसा नहीं है कि कोई दुश्मनी है। लोगों को हमारे रिश्ते पर सवाल नहीं उठाने चाहिए।”
अक्षय कुमार ने इस विवाद में व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हुए अपनी दोस्ती को प्राथमिकता दी और उम्मीद जताई कि विवाद का जल्द हल निकलेगा।
बीते दिनों परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया था. हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा था कि कोर्ट में मामला चल रहा है. वो 30-35 साल से उन्हें जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं. इसलिए लोगों को उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए. हालांकि, अक्षय पर लगाए आरोप पर प्रियदर्शन ने करारा जवाब दिया है.
यदर्शन ने क्या कहा?
प्रियदर्शन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं. वो फिलहाल हैदराबाद में हैं और ‘भूत बंगला’ के पोस्ट-प्रोडक्शन को देख रहे हैं. हालांकि, वो परेश रावल की लीगल टीम की ओर से लगाए आरोपों से परेशान थे. उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है. जिस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नाडियाडवाला के पास कॉमेडी फ्रैंचाइजी का आईपीआर होने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. वो बताते हैं कि- अक्षय ने हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के पूरे राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से 10 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जिन्होंने पहले दो हिस्सों को प्रोड्यूस किया था.
फिल्म निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला की ओर से इस विवाद पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म में शामिल सभी मुख्य कलाकार वापस एक साथ आएं। उनका मकसद है कि इस फ्रैंचाइज़ी की असली आत्मा—राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी—को फिर से परदे पर लाया जाए।
हालांकि, सूत्रों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन से जुड़े कुछ कानूनी मसले कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो रही है।