छिंदवाड़ा। देश और प्रदेश में प्रेमी जोड़ों के साथ हो चुके हादसों से भी लड़के-लड़कियां सबक नहीं ले रहे हैं। काराबोह डैम पर हाल ही के दिनों में प्रेमी जोड़ों के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई थी। बावजूद इसके लड़के लड़कियां लगातार वहां जा रहे हैं। इस बात की सूचना जैसे ही देहात थाना पुलिस को लगी पूरी टीम के साथ टी आई मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी जैसे ही मौके पर पहुंचे लड़के लड़कियां भागने लगे लेकिन पुलिस की टीम के आगे उनकी कोशिश नाकाम रही।
थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने दी समझाइश
थाना प्रभारी में युवक युवतियों से कहा कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करने, अपने परिवार और मां बाप का ध्यान रखने की भी बात कही। सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा आगे पकड़े जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
काराबोह डैम पर पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें… मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। हाल ही में प्रेमी जोड़े के साथ बदमाशों ने मारपीट के साथ लूटपाट भी की थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार लोगों को इस इलाके में आने से मना कर रही है। ताकि किसी भी प्रकार कोई अप्रिय घटना न हो।