नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये घटना बहुत भी भयावह थी.. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक यह हादसा सोमवार दोपहर को हुआ। बयान में कहा गया कि “बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ने उड़ान भरने के करीब डेढ़ मिनट के भीतर ही तकनीकी गड़बड़ी का सामना किया और उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
हादसे के वक्त स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद थे। धमाके के साथ स्कूल परिसर में धुंआ और आग फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई अभिभावक हादसे की खबर सुनकर बेसुद स्थिति में स्कूल पहुंचे।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने अपने बयान में कहा, “इस दुर्घटना में वायु सेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है। यह राष्ट्र के लिए गहरे दुख का क्षण है। सरकार इस घटना की गहराई से जांच करेगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जाएगी।”
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के महज डेढ़ मिनट बाद ही नियंत्रण खो दिया। तकनीकी खराबी या पायलट की चूक के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही मौके का मुआयना करेगी।
बता दें कि, बांग्लादेश एयरफोर्स लंबे समय से F-7 जेट का इस्तेमाल प्रशिक्षण और निगरानी के लिए करती रही है। यह विमान चीनी तकनीक पर आधारित है और कई दशकों से सेवा में है।