बॉलीवुड में जब भी किसी हिट फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बनती है, दर्शकों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब 2003 में आई ‘अंदाज’ के बाद इसके सीक्वल ‘अंदाज 2’ की घोषणा हुई। प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और लारा दत्ता जैसे स्टार्स की पिछली फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। अब आयुष शर्मा, अकाइशा और नताशा फर्नांडीज के साथ ‘अंदाज 2’ बड़े पर्दे पर आई है, लेकिन अफसोस, यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती।
प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार और लारा दत्ता अभिनीत ओरिजनल फिल्म अंदाज़ की रिलीज के दो दशक से भी ज्यादा समय बाद इसकी फ्रेंचाइजी ने दूसरी कहानी पेश की। अंदाज 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आयुष कुमार आकाश और नताशा फर्नांडीज अभिनीत यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म नए कलाकारों के साथ भारी उम्मीदें लिए बड़े पर्दे पर उतरी लेकिन कमाल करने में असफल रही।
फिल्म की कहानी आरव (आयुष शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर गायक बनने का सपना देखता है। वह अपने दो दोस्तों के साथ शादी-ब्याह में परफॉर्म करता है। उसके पिता विकास (संजय मेहंदीरत्ता) इस रास्ते से नाराज हैं और चाहते हैं कि उनका बेटा एक नौकरी करे। वहीं मां सुलेखा (नीतू पांडेय) अपने बेटे के सपनों में उसका साथ देती हैं।
‘अंदाज 2’ उन फिल्मों की श्रेणी में आती है, जो पुराने हिट्स की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश करती हैं लेकिन खुद कोई मजबूत आधार नहीं बना पातीं। इसमें न कहानी का दम है, न संगीत का जादू और न ही अभिनय का असर। यह फिल्म न तो पुराने दर्शकों को संतुष्ट कर पाएगी और न ही नई पीढ़ी को आकर्षित करेगी।
