एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह टूर्नामेंट केवल एशियाई वर्चस्व की लड़ाई नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का सबसे अहम पड़ाव माना जा रहा है। बीसीसीआई की चयन समिति को 17 सदस्यीय टीम 19 अगस्त तक घोषित करनी है। पाकिस्तान अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुका है, ऐसे में भारतीय स्क्वॉड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में चुना नहीं गया था, लेकिन तीनों ही प्लेयर्स ने IPL में अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया। हालांकि, इनमें से 1 या 2 को ही टीम में जगह मिलते नजर आ रही है।
अभिषेक और तिलक टी-20 बैटर्स रैंकिंग के टॉप-2 स्थान पर हैं और उनकी जगह भी तय है। टीम पराग या रिंकू में से भी किसी एक को ही मौका देगी। यानी सूर्या को मिलाकर 4 और बल्लेबाजों को स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।
ओपनिंग को लेकर सबसे बड़ी बहस शुभमन गिल बनाम यशस्वी जायसवाल पर है। गिल टेस्ट और वनडे में स्थिरता का पर्याय बन चुके हैं, लेकिन टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट सवाल खड़ा करता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल पॉवरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आधुनिक टी-20 क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से फिट बैठते हैं।
एशिया कप 2025 भारत के लिए सिर्फ एशियाई क्रिकेट प्रभुत्व की जंग नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का भी असली ट्रायल है। बल्लेबाजी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन, ऑलराउंडर्स का रोल और बैकअप विकेटकीपर की रणनीति इस बार चयन का केंद्र बिंदु होंगे।