बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के टीजर में एक संवाद ने ऐसा तूफान खड़ा किया है कि मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। आरोप है कि फिल्म ने कानूनी पेशे (Legal Profession) और न्यायपालिका (Judiciary) का मजाक उड़ाया है, जिससे वकीलों और समाज के एक वर्ग में आक्रोश है।
किस बात पर उठा विवाद?
बता दें कि. फिल्म के टीजर में एक डायलॉग है, जिसमें जज को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है। इस संवाद को लेकर वकीलों का कहना है कि यह न केवल न्यायपालिका का अपमान है बल्कि पूरे कानूनी पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।
वही. पुणे की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म के निर्माताओं और मुख्य अभिनेताओं को नोटिस जारी किया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 28 अगस्त 2025 को अक्षय कुमार और अरशद वारसी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना होगा।