पटना, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार की हालिया प्रचंड जीत को पूरे देश में फैलाने का संकल्प जताते हुए कहा है कि यह जीत अब बंगाल से आगे केरल तक पहुंचेगी और भगवा झंडा हर जगह लहराएगा। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे नितिन नबीन ने मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय दौरे के दौरान भव्य स्वागत, रोड शो, जनसभा और संगठनात्मक बैठकों में कार्यकर्ताओं को ‘मिशन बंगाल’ के लिए पूरी लगन से जुटने का आह्वान किया।
गौरतलब हैं कि, पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 6 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें हाथी, घोड़े और ऊंटों का इंतजाम किया गया था। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘बंगाल फतह’ के नारे लगाए। मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह में नितिन नबीन ने मुख्य संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने प्रचंड जीत दी है। अब यह जीत बंगाल से केरल तक जाएगी। भगवा हर जगह लहराएगा। पटना से संसद तक भगवा ही भगवा होगा।”
बता दें कि, नितिन नबीन ने अपने पिता स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को मां माना और राष्ट्र को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा, “आज आप सबका सम्मान और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा धन है। मैं बिहार के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।” पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे गिरिराज सिंह, सम्राट चौधरी, नंदकिशोर यादव आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
वही, यह दौरा बीजेपी की राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है। बिहार की हालिया विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत (202 सीटें) के बाद पार्टी अब पूर्वी और दक्षिणी राज्यों पर फोकस कर रही है। नितिन नबीन की सक्रियता से पार्टी को नई ऊर्जा मिली है। कार्यकर्ताओं में जोश है कि बंगाल और केरल में भी बिहार जैसी सफलता दोहराई जाएगी। 2026 के चुनावों में बीजेपी की यह महत्वाकांक्षा कितनी सफल होगी, यह समय बताएगा, लेकिन नितिन नबीन का संदेश स्पष्ट है—भगवा लहर अब रुकने वाला नहीं।
