भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम (वाइजैग) में खेला जाएगा, जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत पहले ही लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम इस दौरे पर अब तक जीत का खाता खोलने के लिए संघर्ष करती दिखी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अहम सीरीज
यह सीरीज केवल द्विपक्षीय जीत-हार तक सीमित नहीं है। भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने संयोजन, खिलाड़ियों की भूमिका और रणनीति को परख रही हैं। युवा खिलाड़ियों को मौके देना, मध्यक्रम की स्थिरता और डेथ ओवरों की गेंदबाजी जैसे पहलुओं पर खास नजर रखी जा रही है।
तीन लगातार हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं। टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि चौथे टी20 में प्लेइंग इलेवन में फेरबदल देखने को मिल सकता है। कीवी टीम का फोकस बल्लेबाजी में गहराई लाने और पावरप्ले में बेहतर शुरुआत पर रहेगा।न्यूज़ीलैंड के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास वापस पाने का भी अवसर है। अगर टीम यहां जीत दर्ज करती है, तो सीरीज के आखिरी मैच में उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा। ऐसे में दोनों टीमें विशाखापट्टनम में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।
बता दें कि, भारत में इस सीरीज के प्रसारण अधिकार आधिकारिक स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स के पास हैं। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चौथा टी20 मैच टीवी पर प्रमुख स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा, कुछ फ्री-टू-एयर विकल्पों के जरिए भी दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।कई बार बड़े मैचों का प्रसारण DD Sports जैसे फ्री चैनलों पर भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे दर्शकों को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मैच देखने का मौका मिलता है।
हमआपको ये भी बता दें कि, IND vs NZ चौथा टी20 इंटरनेशनल सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दोनों टीमों की तैयारियों का अहम पड़ाव है। भारत जहां सीरीज में अजेय बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरा हुआ है, वहीं न्यूज़ीलैंड के पास खुद को साबित करने का आखिरी बड़ा मौका है।अगर आप इस रोमांचक मुकाबले को फ्री में या ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स आपके लिए बेहद काम की हैं। विशाखापट्टनम में होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
