एक तरफ देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। नई-नई चुनौतियां देश के लिए खतरा बन रही है। वहीं अब चक्रवाती तूफान का खतरा भी लोगों को डरा रहा है। दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी पर अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटे में ये एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। हालांकि इस तूफान के आने से पहले ही नौसेना अलर्ट मोड में है। विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के जहाज तैनात हैं। वे मेडिकल सर्विस और लोगों की हर प्रकार से मदद के लिए डटे हुए हैं।
इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर और राहत सामग्री तैयार है। इसके साथ ही खाने के सामान, तम्बू, कपड़े, दवाएं, कंबल आदि का भी पर्याप्त बंदोबस्त हैं। इसके अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए जेमिनी बोट्स और मेडिकल टीमों के साथ बचाव दल भी तैयार हैं।