Sunday, November 17, 2024
Homeकोरोनादेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 3155 लोगों की...

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 3155 लोगों की मौत

दिल्ली। जिस बात का डर पहले से लग रहा था वही तस्वीर इन दिनों देश की हो गई है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक लाख पार हो गई है। अब देश में 18 मई, सोमवार की रात तक प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार भारत में इस समय 1 लाख 293 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 57 हजार 926 एक्टिव केस हैं। अभी तक 39 हजार 206 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 3155 है। देश में सोमवार को कुल 1,987 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 97,376 पर पहुंच गया।

सोमवार को 66 लोगों की मौत हुई, जिसमें गुजरात में 35, दिल्ली में 12, बंगाल में 6, तमिलनाडु, पंजाब व मध्य प्रदेश में तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर में दो और असम व बिहार में एक-एक मौत शामिल है। राजधानी दिल्ली में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को 299 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं।

राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

महाराष्ट्र – 33,053

गुजरात – 11,746

तमिलनाडु – 11,760

दिल्ली – 10,054

राजस्थान – 5,202

मध्य प्रदेश – 5,135

उत्तर प्रदेश – 4,511

बंगाल – 2,825

आंध्र प्रदेश – 2,432

पंजाब – 2,046

तेलंगाना – 1,551

बिहार – 1,392

जम्मू-कश्मीर – 1,289

अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुछ इस तरह है। मगर जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में ये संख्या तेजी बढ़ेगी। आशंका तो ये भी जताई जा रही है कि जून के महीने में संक्रमण का विस्फोट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments