रॉयटर्स, वाशिंगटन। टैरिफ एलान के बाद चीन ने अमेरिका को एक नया झटका दिया है। चीन ने एलान किया है कि वह टिकटॉक सौदे मंजूरी नहीं देगा। इस सौदे के तहत टिकटॉक का संचालन करने वाली कंपनी बाइटडांस को अपने अमेरिका ऑपरेशन का अधिकांश हिस्सा अमेरिकी कंपनियों को बेचना है। अमेरिकी कानून के मुताबिक सिर्फ 20 फीसदी हिस्सेदारी ही चीनी कंपनी के अधीन होगी। मगर खास बात यह है कि इस सौधे की मंजूरी चीनी सरकार से लेना जरूरी है।
ट्रंप ने समयसीमा बढ़ाई
इस बीच, शुक्रवार यानी 4 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक की हिस्सेदारी बेचने की समयसीमा 75 दिनों के लिए बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक यह सौदा बुधवार यानी 2 अप्रैल तक काफी हद तक तय हो चुका था। मगर उसी दिन ट्रंप के टैरिफ एलान ने सबकुछ बिगाड़ दिया। अब ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक सौदा की खातिर चीन पर टैरिफ कम करने को तैयार हूं।
बाइटडांस को बेचनी होगी 80 फीसदी हिस्सेदारी
सूत्रों के मुताबिक टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन को अमेरिका की एक नई कंपनी को बेचना होगा। इसका 80 फीसदी स्वामित्व और संचालन अमेरिकी निवेशकों के पास होगा। बाइटडांस के पास 20 फीसदी से कम की हिस्सेदारी होगी। जानकारी के मुताबिक सौदे को मौजूदा निवेशकों, नए निवेशकों, बाइटडांस और अमेरिकी सरकार ने मंजूरी दे दी है। मगर अब गेंद चीनी सरकार के पाले में है।