रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें सोलर पैनल पर बच्चे लेटे हुए मस्ती करते और मोबाइल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि
‘जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहाँ की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है।
विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ।’
आपको बता दें…. पिछले कई महीनों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कर्मियों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। जिसमें कई ईनामी नक्सली मारे जा चुके हैं तो वहीं कई महिला व पुरूष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में शामिल हो चुके हैं।
मगर अभी भी चुनौतियां कम नहीं है केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त कर देंगे।