गोपालगंज। घर के आंगन की अमरूद की मिठास अब किसानों के खेतों में भी घुलेगी। इस साल उद्यान विभाग ने जिले में 100 हेक्टेयर में अमरूद के व्यावसायिक खेती की पहल की है। इस अभियान के तहत केला तथा पपीता के साथ अमरूद की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
Amrud Ki Kheti उद्यान विभाग ने जिले में 100 हेक्टेयर में अमरूद की व्यावसायिक खेती की पहल की है। इस अभियान के तहत केला और पपीता के साथ अमरूद की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों को अनुदान और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विभाग का उद्देश्य अमरूद की खेती को बढ़ावा देना और किसानों को लाभ पहुंचाना है। 90 फीसदी पौधे बेचने पर अनुदान दिया जाएगा
इन फलों की खेती करने वाले किसानों को अनुदान भी मिलेगा। अमरूद, पपीता तथा केला के लिए अलग अलग अनुदान की राशि निर्धारित की गई है। इन फलों की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने के साथ ही उन्हें उन्नत तरीके से फलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।