किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने बताया है कि 4 महीने 11 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन खत्म कर दिया है।
डल्लेवाल पिछले साल नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर अनशन पर थे। केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत फेल होने के बाद पंजाब सरकार ने
19 मार्च को पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को बलपूर्वक हटा दिया था
सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि प्रदर्शनकारी किसान पूरी तरह से हट चुके हैं और सभी बंद पड़े हाइवे खुल गए हैं, जिसके चलते ट्रैफिक भी नॉर्मल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जमकर तारीफ की है और कहा है कि हम किसी भी तरह की वास्तविकता से अनजान नहीं है।