एशिया कप 2025 की तैयारियां अब पूरी रफ़्तार पकड़ चुकी हैं। क्रिकेट फैंस के बीच इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर उत्साह चरम पर है, लेकिन भारतीय टीम के लिए इस बार एक अहम बदलाव देखने को मिलेगा। पहली बार टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में टीम इंडिया अपने दो सबसे अनुभवी और स्टार बल्लेबाजों — विराट कोहली और रोहित शर्मा — के बिना मैदान में उतरेगी।
दरअसल ये तो पहले से ही तय है कि एशिय कप किस फॉर्मेट पर खेला जाएगा। जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना होता है, उसी फॉर्मेट पर एशिया कप खेला जाता है। अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप है, लिहाजा एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। वैसे एशिया कप का तो इतिहास काफी लंबा है, लेकिन टी20 एशिया कप अब तक केवल दो ही बार खेला गया है।
बता दें कि, 2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप खेला गया था और इसके बाद साल 2022 में भी इस फॉर्मेट पर एशिया कप हुआ। अब तीसरी बार टी20 एशिया कप होने जा रहा है। साल 2016 की बात हो या फिर 2022 की। दोनों ही बार विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आए थे। यहां तक टी20 एशिया कप में तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली हैं। इन दो सीजन में ही कोहली ने इतने रन बना दिए थे कि उनके आसपास भी कोई नहीं हैं।
जानकारी देते चले कि, टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान अगले सप्ताह होने की संभावना है। चयनकर्ताओं के सामने चुनौती होगी कि वे अनुभव और युवा जोश का सही संतुलन बनाएं। विराट और रोहित का अनुभव भले ही टीम के साथ नहीं होगा, लेकिन यह अवसर नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका बन सकता है।