पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर दिया है। दो चरणों में हुए मतदान के बाद आज जैसे-जैसे रिजल्ट सामने आ रहे हैं, एनडीए भारी बहुमत की ओर तेज़ी से बढ़ता दिख रहा है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है, लेकिन रुझान स्पष्ट रूप से दर्शा रहे हैं कि इस बार मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है।
इस चुनाव में महुआ सीट से Tej Pratap, अलीनगर से Maithili ठाकुर, मोकामा से Anant Singh, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम सभी सीटों का पल-पल जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ…
दूसरी तरफ महागठबंधन का प्रदर्शन उम्मीद से भी कमजोर रहा। राजद-कांग्रेस-लेफ्ट का संयुक्त प्रयास इस चुनावी संग्राम में फिसलता दिख रहा है। महागठबंधन 243 में से सिर्फ 39 से 45 सीटों पर ही लड़ाई में टिकता दिख रहा है। इनमें सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि कांग्रेस का प्रदर्शन बुरी तरह निराशाजनक रहा और शुरुआती रुझानों में पार्टी को एक भी सीट पर स्पष्ट बढ़त नहीं मिल सकी। यह परिणाम राज्य में पार्टी की भविष्य की रणनीति और नेतृत्व को लेकर नए सवाल खड़े करता है।
बता दें कि, रुझान जैसे-जैसे अंतिम परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं, एक बात साफ होती जा रही है—बिहार का यह महासंग्राम एनडीए के नाम रहा है। बीजेपी और जेडीयू ने न केवल अपना जनाधार बचाया है, बल्कि कई नए क्षेत्रों में भी पैठ बनाई है। वहीं महागठबंधन का कमजोर प्रदर्शन उनके रणनीतिक बदलाव की आवश्यकता को दर्शाता है। बिहार की नई राजनीतिक तस्वीर अब कुछ ही घंटों में पूरी तरह साफ हो जाएगी, लेकिन अभी तक के रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि प्रदेश एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की ओर अग्रसर है।
