बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शाम करीब 4 बजे एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही गैवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच लालखदान क्षेत्र के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भयावह दुर्घटना में कम से कम 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक कोच तो मालगाड़ी के ऊपर ही चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि ओवरहेड वायरें टूट गईं और सिग्नल सिस्टम पूरी तरह बाधित हो गया। घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। रेलवे प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और स्थानीय अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। बिलासपुर मेडिकल कॉलेज सहित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन व्यवस्था की गई है।
हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं
प्रारंभिक जांच में सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी या संचार गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा पूर्ण जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हादसे के तुरंत बाद बिलासपुर-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य को वैकल्पिक रूटों से डायवर्ट किया गया। यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
रेलवे की ओर से मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है वहीं घायलों को भी एक लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने रेल मंत्री से बात कर तत्काल राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्थानीय सांसद व विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित यात्रियों से मुलाकात की।यह हादसा उस समय हुआ जब पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही थी। इस व्यस्त रूट पर रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं, इसलिए हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। राहत कार्य अभी भी जारी हैं और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
