छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन गंगालूर थाना क्षेत्र और कांकेर-नारायणपुर सीमा पर चला। इस दौरान डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
नक्सल मुक्त भारत अभियान को मिली बड़ी कामयाबी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को “बड़ी सफलता” बताते हुए कहा कि मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा,
“नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत आज हमारे जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीजापुर और कांकेर में अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सली ढेर किए गए हैं।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि
“बस्तर 2026 तक भयमुक्त होगा। हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ रही है। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”
इलाके में ऑपरेशन जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। यह मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई और अब भी सुरक्षा बलों की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।