भोपाल। मनुष्य एक ऐसा इंसान है जिसके कई रूप देखने को मिलते हैं कई बार उसका हिंसक चेहरा भी उजागर होता है तो कई बार इंसानियत की ऐसी तस्वीर सामने आती है जो हमारे मन को सुकून देती है। ऐसी ही एक तस्वीर भोपाल से सामने आई है जहां एक अभिनव सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा कि उनके यहां घर में ये 3गिलहरी के बच्चे हैं जिनकी मां करेंट लगने से मर गई है क्या कोई सदस्य इनको बचाने में सहायता कर सकता है या इनकी केयर कैसे कर सकते है और क्या खाना कैसे दे सकते है। आगे लिखा कि आज सिरिंज के माध्यम से गूगल पर देख कर दूध में दही मिला कर दिया है एक बार।
इसके बाद कई सारे जीव प्रेमी लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.. किसी ने कहा कि वह बच्चे उन्हें दे.. तो ऐसे ही दूसरे कई और भी लोगों ने इन गिलहरी के बच्चों की सेवा करने की इच्छा जताई। ये सब बातों का जिक्र आज समाचार मिर्ची इसलिए कर रहा है क्योंकि जहां आज बेटे अपने सगे मां-बाप की सेवा से दूर भाग रहे हैं वहां ऐसी तस्वीरें उम्मीद की नई किरण जगाती है।