वॉशिंगटन । दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को तीन बड़ी घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और सुरक्षा परिदृश्य को हिला दिया। चीन में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा सुनाई गई, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प ने ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में सैनिक भेजने का ऐलान किया, वहीं रूस ने यूक्रेन पर लगातार 12 घंटे तक ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोला।
रूस ने यूक्रेन पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक करीब 12 घंटे तक लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे क्रूर हमला बताते हुए कहा कि रूस ने 600 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। कीव और खमेलनित्सकी, सूमी, माईकोलाइव, चेनिंहीव और ओडेसा जैसे क्षेत्र मुख्य निशाने पर रहे। पोलैंड ने अपनी वायुसेना को अलर्ट पर रखा और दक्षिण-पूर्वी सीमा के पास एयर स्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
अमेरिका: ट्रम्प ने पोर्टलैंड में सैनिक भेजने का ऐलान
अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर विवाद गहरा गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि वे ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में सैनिक भेजेंगे।
ट्रम्प ने लिखा कि “पोर्टलैंड एंटीफा और अन्य घरेलू आतंकवादियों के हमले की चपेट में है। इसीलिए शहर की रक्षा और अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) सुविधाओं की सुरक्षा के लिए सैनिक भेजना जरूरी है।”
बता दें कि, इस फैसले का ओरेगन की डेमोक्रेटिक गवर्नर टीना कोटेक ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। गवर्नर ने कहा, “पोर्टलैंड बिल्कुल ठीक है। यहां किसी सैन्य हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।” साथ ही उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की।