रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को सिनेमाघरों में 15 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म की जबरदस्त कमाई से मेकर्स लगातार मालामाल हो रहे हैं. बीते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर आई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ (Avatar Fish And Fire) भी फिल्म ‘धुरंधर’ का कुछ बिगाड़ नहीं पाई. यहां तक कि रणवीर सिंह की 15वें दिन की कमाई हॉलीवुड फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा है
गौरतलब हैं कि, डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर आधे महीने से कब्जा किए हुए है. फिल्म ने शुक्रवार को 15 दिन जबरदस्त कमाई की है. ‘सैकनिल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होने के बाद से ही इसका क्रेज लगातार बना हुआ है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं. फिल्म ‘धुरंधर’ ने अभी तक हर दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है बल्कि दो बार फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ रुपये भी पहुंचा है. फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में 218 करोड़ रुपये तो दूसरे सप्ताह में 261.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
बता दें कि, दर्शकों की प्रतिक्रिया कमाल की है। सोशल मीडिया पर मीम्स, रिव्यूज और रिपीट वैल्यू की चर्चा है। रणवीर की ट्रांसफॉर्मेशन और विलेन अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस सराही जा रही है। साल 2025 बॉलीवुड के लिए शानदार रहा, जहां ‘धुरंधर’ जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा की ताकत दिखा रही हैं। हॉलीवुड की बड़ी रिलीज के बावजूद देसी कंटेंट का जलवा बरकरार है।
