बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर अपनी एक्शन और इंटेंस कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी नई स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज़ से पहले जहां ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया था, वहीं अब फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों के बीच बराबर चर्चा हो रही है।
लास्ट में उसकी एंट्री होती है, जिसके एनकाउंटर पर यह फिल्म आधारित है यानी एसपी चौधरी असलम खान की, जिसका किरदार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने निभाया है उनकी एंट्री ही नहीं बल्कि, उनकी एक्टिंग जबरदस्त है. चौधरी असलम खान और ल्यारी यानी रहमान डकैत की पुरानी दुश्मनी होती है और ऐसे में चौधरी असलम खान डकैत को मारने की जिम्मेदारी लेता है.
कहानी की शुरुआत: आतंकवाद की पृष्ठभूमि से उपजता है ‘धुरंधर’
फिल्म की नींव दो बड़े आतंकी घटनाक्रमों से रखी गई है—1999 के प्लेन हाईजैक और 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले से। इन दोनों घटनाओं को आदित्य धर ने बेहद तीव्रता और वास्तविकता के साथ दर्शाया है। कैमरा एंगल्स, बैकग्राउंड स्कोर और सटीक एडिटिंग का इस्तेमाल दर्शकों को शुरुआती 15 मिनट में ही फिल्म की दुनिया में खींच लेता है।
वही, इसके बाद कहानी आती है आईबी चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) पर, जिनके दिमाग में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का जुनून सवार हो जाता है। इसी जुनून से जन्म लेता है ‘ऑपरेशन धुरंधर’, जिसमें एक ऐसे अंडरकवर एजेंट की जरूरत होती है जो आतंकवादियों की दुनिया में घुसकर उन्हें भीतर से तोड़ सके।
बता दें कि, ‘धुरंधर’ आदित्य धर की एक ऐसी स्पाई थ्रिलर है जिसमें एक्शन, ड्रामा, राजनीति और भावनाओं का संतुलित मिश्रण है। मल्टी-स्टारर फिल्मों में अक्सर कहानी बिखर जाती है, लेकिन यहां हर किरदार के पास अपनी चमक है। फिल्म का क्लाइमैक्स इसका सबसे बड़ा आकर्षण है और यही इसे एक यादगार थ्रिलर बनाता है।
