यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। निर्देशक सुपर्ण शर्मा के निर्देशन में बनी यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सैक्निल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी 7 नवंबर को 1.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है। हालांकि यह आंकड़ा शुरुआती अनुमान पर आधारित है और इसमें आगे परिवर्तन संभव है।
पोस्ट कोरोना इमरान हाशमी की जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं वो न तो हिट हुईं और न ही उनका ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास रहा. अब इमरान हाशमी के लिए बड़ा चैलेंज ये है कि ‘हक’ ऊपर बताई गई फिल्मों में से ‘चेहरे’ और ‘ग्राउंड जीरो’ को तो पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन बाकी की 2 फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई.इसके बावजूद यामी-इमरान की यह फिल्म बॉलीवुड ऑडियंस के बीच पहले दिन ज्यादा प्रभाव छोड़ने में सफल रही है।
इमरान हाशमी के करियर के लिए बड़ा मोड़
इमरान हाशमी के लिए ‘हक’ एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। पोस्ट-कोविड दौर में उनकी पिछली चार फिल्मों — ‘मुंबई सागा’, ‘चेहरे’, ‘ग्राउंड जीरो’ और ‘डायबोलिक लव’ — में से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
हालांकि, इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में ‘मुंबई सागा’ ने 2.82 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर जगह बनाई थी। अब ‘हक’ ने ‘चेहरे’ और ‘ग्राउंड जीरो’ को पीछे छोड़ते हुए बेहतर शुरुआत की है, लेकिन ‘मुंबई सागा’ का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार है।
फिल्म की कहानी और दर्शकों की प्रतिक्रिया
‘हक’ एक इंटेंस कोर्टरूम थ्रिलर है, जिसमें यामी गौतम एक जज के किरदार में हैं और इमरान हाशमी एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी न्याय, भ्रष्टाचार और इंसाफ की जंग पर आधारित है। यामी गौतम ने अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं बल्कि गंभीर किरदारों में भी प्रभाव छोड़ सकती हैं।
सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर (अब X) पर कई यूजर्स ने लिखा कि यामी का परफॉर्मेंस ‘सॉलिड’ है और इमरान ने लंबे समय बाद अपने पुराने चार्म के साथ वापसी की है। वहीं, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और कोर्टरूम सीक्वेंस की भी काफी सराहना हो रही है।
बता दें कि, पहले दिन की कमाई ने यह साफ कर दिया है कि ‘हक’ को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी, दमदार कहानी, और सुपर्ण शर्मा का निर्देशन फिल्म को आगे बढ़ा सकता है। अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर फिल्म किस रफ्तार से कमाई करती है और क्या यह पोस्ट-कोविड बॉलीवुड की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है या नहीं।
