बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बार फिर हिंसा और अफरा-तफरी का माहौल है। यह स्थिति उस समय बनी है जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (International Crimes Tribunal–ICT) का अहम फैसला आने वाला है। फैसले से कुछ ही घंटे पहले ढाका में कई स्थानों पर बम धमाके हुए, जिसके बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए ‘देखते ही गोली मारने’ का आदेश जारी कर दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर लगे आरोपों पर आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) का फैसला आना है। इससे पहले देश में हिंसा देखने को मिल रही है। ढाका में हुए बम धमाकों में अभी तक किसी भी जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन एक के बाद एक कई धमाकों ने ढाका को झकझोर कर रख दिया है। पूरे बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
एक साल बाद फिर हिंसा की वापसी
बांग्लादेश में पिछले वर्ष हुई व्यापक हिंसा को ठीक एक साल पूरा हुआ ही था कि ढाका में फिर से तनाव की आग भड़क उठी। हालात इतने तेजी से बिगड़े कि कई इलाकों में पुलिस को अतिरिक्त बल भेजना पड़ा। बम धमाकों की आवाजें सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर भागे और सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
बता दें कि, ढाका में फैली ताजा हिंसा बांग्लादेश के राजनीतिक संकट को एक बार फिर सामने लाती है। ICT के फैसले से पहले उत्पन्न हुए उपद्रव, बम धमाकों और ‘देखते ही गोली मारने’ जैसी कठोर कार्रवाई ने देश को संवेदनशील मोड़ पर ला खड़ा किया है।
आने वाले घंटे न केवल शेख हसीना के भविष्य के लिए, बल्कि बांग्लादेश की स्थिरता और शांति के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
