भोपाल। आखिरकार लंबे इंतजार और कयासो के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए हैं। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान भोपाल पहुंचे थे जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए खंडेलवाल ने अकेले ही नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, प्रह्लाद पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा और कई अन्य वरिष्ठ नेता उनके समर्थन में मौजूद थे।
4 बार सांसद रह चुके हैं खंडेलवाल
हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल भाजपा से चार बार सांसद रह चुके हैं। पिता के निधन के बाद 2008 में हेमंत ने उपचुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा और पहली बार लोकसभा पहुंचे। इसके बाद वे 2013 में बैतूल से विधायक बने। 2018 में चुनाव हारे, लेकिन 2023 में फिर से जीतकर विधानसभा में वापसी की।
कई अहम पदों पर रह चुके हैं खंडेलवाल
खंडेलवाल भाजपा के कोषाध्यक्ष और कुशाभाऊ ठाकरे विचार न्यास के अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी संगठन में उनकी गहरी समझ और अनुभव को उनकी नई भूमिका में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय काम किया है। उनके प्रयासों से बैतूल में कई विकास योजनाएं लागू की गईं।
उच्च शिक्षित व खेती किसानी से भी जुड़े हैं
हेमंत खंडेलवाल व्यवसायी और कृषक भी हैं। उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है। 1990 में उन्होंने रितु खंडेलवाल से विवाह किया, उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।