आज बात पांढुर्णा जिले के लाडले विधायक निलेश उईके की…. जो कि अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें उनके अलग अंदाज के चर्चे हो रहे हैं।
पांढुर्णा। यूं तो आपने अब तक विधायकों और मंत्रियों के सख्त और जन विरोधी रवैये कई बार देखे होंगे। मगर आज जिन विधायक की बात कर रहे हैं उनका अंदाज हमेशा सुर्खियां बटोरता है। जमीन से जुड़े इन विधायक जी की सादगी एक मिसाल है ..हर कोई कह रहा है कि विधायक हो तो ऐसा। दरअसल इन दिनों जिले के ग्रामीण इलाकों में महुआ बिनाई का काम जारी है ऐसे में विधायक जी के खेतों में भी महुए के पेड़ लगे हैं। ऐसे में विधायक जी पेड़ के नीचे महुए बीनते हुए नजर आए।
पहले भी दिखा अलग अंदाज
ये कोई पहली बार नहीं है कि विधायक जी का ये अंदाज देखने को मिला हो। विधायक निलेश उईके इससे पहले भी कभी भजन कीर्तन तो कभी अन्य धार्मिक आयोजनों में झूमते नजर आ चुके हैं। वे हमेशा अपनी संस्कृति व परम्परा से जुड़े रहते हुए… सरल स्वभाव के कारण पूरे जिले भर में जाने जाते हैं। राजनीति के माध्यम से तो जनता की मदद तो करते ही हैं.. जब भी समय मिलता है वे अपने खेत पहुंच कर कभी गेहूं में पानी देते हुए नजर आते हैं तो कभी गेहूं की गाहनी करते नजर आते हैं।